(संवाद) DKA Mushaira Media 20/01/2025
मुंबई, 17 जनवरी: हिंदुस्तान के बहुत ही प्रसिद्ध शायर और नाज़िम-ए-मशायरा के आयोजक जनाब मुजाहिद हुसैन हबीबी साहब, जो हाल ही में मदीना मुनव्वरा के खूबसूरत सफर से लौटे हैं, शायर जनाब मुजाहिद हुसैन हबीबी ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा है कि वे अब ग़ज़लिया मुशायरों में हिस्सा नहीं लेंगे। मुंबई उर्दू न्यूज के प्रतिनिधि से बात करते हुए वे भावुक हो गए और बताया कि मदीना मुनव्वरा में उन्होंने प्रण लिया था कि अब वे प्रचलित मुशायरों, खासतौर पर उन मुशायरों में जिनमें महिला शायराएं शामिल हों या केवल ग़ज़ल पर आधारित हों, से दूर रहेंगे।

उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि अब वे सिर्फ़ धार्मिक मदरसों के कार्यक्रमों, नातिया मुशायरों या मन्कबत पर आधारित समारोहों में ही हिस्सा लेंगे। इस आध्यात्मिक परिवर्तन के पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने जानकारी दी कि मदीना मुनव्वरा में प्रसिद्ध आलिम-ए-दीन हज़रत पीर ज़ुल्फिकार नक़्शबंदी दामत बरकातुहम के हाथों उन्होंने बयअत ली और उनके अनुयायी बन गए हैं।
जनाब मुजाहिद हुसैन हबीबी साहब ने बताया कि वे इस समय मुंबई में रह रहे हैं और 22 जनवरी से 25 जनवरी तक यहीं मौजूद रहेंगे। उनके प्रशंसक, अनुयायी और मित्र यदि उनसे मिलना चाहते हैं, तो उनसे संपर्क कर सकते हैं। मोबाइल नंबर: 8292429838।
शायर मुजाहिद हसनैन हबीबी के Facebook Page 1 लाख 80 हजार Followers हैं Facebook Page Link ( Click Here )